रांची: रांची जिले के सभी प्रखंडों में कोविड-19 जांच की संख्या बढ़ाने को लेकर डीसी छवि रंजन ने सोमवार को संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। डीसी ने कोविड-19 टास्क फोर्स की बैठक में ये निर्देश दिये।
बैठक के दौरान डीसी छवि रंजन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ायें। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक करने का निर्देश दिया।
बैठक में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सभी पंचायतों में वैक्सीनेशन को लेकर कार्य योजना पर भी चर्चा की गयी।
डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को इससे संबंधित आवश्यक तैयारी समय पर पूरी करने का निर्देश दिया।
जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से कई प्रखंडों में आउटसोर्सिंग स्टाफ की कमी को कैसे दूर किया जाये इसे लेकर भी चर्चा की गयी।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीसी ने संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।