हाईट्स बिल्डिंग सोसाइटी मामले में रांची DC ने हाई कोर्ट में जवाब दाखिल किया

कोर्ट को बताया गया कि रिटेनिंग वॉल का खर्चा DC की ओर से वहन किया जाएगा

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: Jharkhand High Court के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की कोर्ट में सोमवार को रतन हाईट्स बिल्डिंग सोसाइटी (Ratan Heights Building Society) की याचिका पर सुनवाई के दौरान रांची के DC हाजिर हुए और अपना जवाब दाखिल किया।

मामले की सुनवाई 29 मार्च निर्धारित

DC ने कोर्ट में बताया कि 20 अप्रैल के बाद रिटेनिंग वॉल कैसा होना चाहिए इसका डिजाइन बीआईटी मेसरा दे सकता है। BIT अभी शैक्षणिक गतिविधियों में व्यस्त है।

इस पर कोर्ट ने मेकॉन के अधिवक्ता को मौखिक कहा कि वह मेकॉन (Macon) से इंस्ट्रक्शन (Instruction) ले कि वह रिटेनिंग वॉल (Retaining Wall) की जांच करेगा या नहीं।

अगर रिटेनिंग वॉल सही नहीं है, तो डिजाइन में कितना खर्चा लगेगा, इसका इस्टीमेट (Estimate) दे।

कोर्ट को बताया गया कि रिटेनिंग वॉल का खर्चा DC की ओर से वहन किया जाएगा। कोर्ट ने मामले की सुनवाई 29 मार्च निर्धारित की।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article