रांची: DC राहुल कुमार सिन्हा (DC Rahul Kumar Sinha) ने शनिवार को समाहरणालय में खेलकूद विभाग (Sports Department) के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने खेलकूद मद के तहत चालू योजनाओं (Current Plans) की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। नामकुम के बड़ाम पंचायत में प्रखंड स्तरीय स्टेडियम निर्माण करने, मोरहाबादी क्रीड़ा केंद्र की ओर से संचालित मैदान में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट बनाने, अनगड़ा में प्रखंड स्तरीय स्टेडियम निर्माण करने, बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में घास लगाने, बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी के ऊपरी तल्ले में ड्रेसिंग रूम निर्माण (Dressing Room Construction) करने, खेलगांव होटवार स्थित फ्लैटों का उन्नयन कार्य करने और इटकी प्रखंड के सियारटोली में फुटबॉल स्टेडियम निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक में मौजूद अधिकारी…
बैठक में उप-विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव एवं जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता NRP-1 सागर प्रताप, कनीय अभियंता जिला परिषद शेखर कुमार, सचिव बैडमिंटन संघ एन के डे, बैडमिंटन कोच उमा रानी पालिथ, प्रबंधक इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम संजू कुमार और अन्य संबंधित (Sanju Kumar and Others Concerned) अधिकारी मौजूद थे।