रांची: कोविड-19 टीकाकरण को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त छवि रंजन ने वर्चुअल मीटिंग आयोजित की।
बैठक में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण और मेगा शिविर कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त रंजन ने बैठक में जुड़े पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने पंचायतवार टीकाकरण कार्यक्रम और मेगा शिविर के प्रचार-प्रसार तथा सफल संचालन को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की मीटिंग करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिन व्यक्तियों को कोविड-19 टीकाकरण का प्रथम डोज़ दिया जा चुका है।
उन्हें अभियान चलाकर दूसरा डोज़ देना सुनिश्चित कराएं ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो सके।
उपायुक्त की ओर से टीकाकरण को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश भी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।