रांची DC ने की जिलास्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक

Digital News
1 Min Read

रांची: उपायुक्त सह अनुकंपा समिति (Deputy Commissioner cum Compassionate Committee) के अध्यक्ष राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में समिति की ओर से चौकीदार (Watchman) और सामान्य आश्रितों के अभ्यावेदनों की विस्तार से समीक्षा की गई। समिति की ओर से कुल 16 अभ्यावेदनों (Representations) की समीक्षा की। इनमें चौकीदार के दो और सामान्य के 14 अभ्यावेदन थे।

सामान्य के अभ्यावेदनों पर विचार विमर्श के बाद समिति ने 14 में से 13 अभ्यावेदनों को स्वीकृति दी। जबकि शेष एक अभ्यावेदन को आवश्यक दस्तावेज (Document) के साथ अगली बैठक में रखने का निर्देश दिया गया।

चौकीदार से संबंधित दो मामले पर विचार विमर्श करते हुए समिति ने एक अभ्यावेदन को स्वीकृत किया जबकि एक अभ्यावेदन पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से रिपोर्ट (Report) लेने का निर्देश दिया गया।

Share This Article