रांची DC ने ‘कैच द रेन’ अभियान को लेकर की बैठक

Central Desk

रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन (Deputy Commissioner Chhavi Ranjan) ने सोमवार को ‘कैच द रेन’ अभियान से संबंधित बैठक आयोजित की।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित विभाग से जिले के सभी जल स्रोतों का भंडार (reservoir of water resources) बनाने का निर्देश दिया ।

उन्होंने सभी संबंधित विभाग को अपने-अपने आंकड़े को IMIS में प्रवृष्टि करने को कहा। साथ ही उपायुक्त ने कैच द रेन अभियान (Catch the rain campaign) को लेकर अधिक से अधिक जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार करने का भी निर्देश दिया ।

कैच द रेन एक महत्वपूर्ण अभियान

बैठक में उपविकास आयुक्त विशाल सागर, निदेशक NEP सीमा सिंह, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ जलछाजन, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पश्चिम और जिला समन्वयक उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि ‘कैच द रेन’ भारत सरकार की राष्ट्रीय जल मिशन (National Water Mission) का एक महत्वपूर्ण अभियान है।

जिसका मुख्य उदेश्य जल संसाधन विकास और प्रबंधन (Water Resources Development and Management) के माध्यम से जल के संरक्षण, उसकी न्यूनतम बर्बादी और सम्यक समान वितरण करना है।