रांची: Sadar Hospital (सदर अस्पताल) में चिकित्सकीय सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक कदम और बढ़ाया गया।
गुरुवार को DC राहुल कुमार सिन्हा ने सदर अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक मशीन का उद्घाटन किया। CSR के तहत सीएमपीडीआई ने सदर अस्पताल को लेप्रोस्कोपिक मशीन उपलब्ध कराया है।
CMPDIL के जीएम आर के महापात्रा ने कहा कि भविष्य में भी कंपनी द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सदर अस्पताल को सहयोग जारी रहेगा। उपायुक्त ने भी कंपनी के सहयोग को सराहा और भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की कामना की।
लोगों की जेब पर खर्च भी नहीं बढ़ेगा
सदर के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अजीत ने बताया कि इस मशीन का पूरा फायदा इलाज (Treatment) के लिए आने वाले मरीजों को मिलेगा। वहीं लोगों की जेब पर खर्च भी नहीं बढ़ेगा।
इस दौरान सीएमपीडीआईएल (CSR) के जीएम आर के महापात्रा, चीफ मैनेजर सुमन रस्तोगी, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार, आयुष्मान कोऑर्डिनेटर आशीष झा, ओटी टीम और डॉक्टर्स उपस्थित थे।