रांची: उपायुक्त (डीसी) छवि रंजन ने बुधवार को खेलगांव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड केयर सेन्टर खेलगांव को क्रियाशील कराने के निर्देश दिए।
डीसी ने सभी टावर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बेड की व्यवस्था और साफ-सफाई के सम्बंध में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिये। साथ ही शौचालय की समुचित व्यवस्था का जायजा लिया।
उपायुक्त ने जगह-जगह कोविड गाइडलाइंस से सम्बंधित सामग्रियों को लगाने और सभी स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड के सुरक्षा मानकों का अनुपालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा बायो मेडिकल वेस्ट का सही तरीके से निस्तारण करने के लिए निर्देश दिया।
इस मौके पर एसएसपी, डीडीसी, एसपी सिटी, एसडीएम, एडीएम नक्सल, डीआर सी एचचो, डीएसपी सिटी और एनडीसी समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।