रांची: रांची के DC राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर मंगलवार को सिविल सर्जन Dr. प्रभात कुमार ने जिला सलाहकार समिति PC & PNDT की बैठक की।
बैठक में PC & PNDT की सलाहकार समिति की ओर से कई निर्णय लिये गये।
प्रमुख निर्णयों में
-सिविल सर्जन (Civil Surgeon) ने सभी अल्ट्रासाउण्ड संस्थान (Ultrasound Institute) का सख़्ती से निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
-नया निबंधन के लिए 7 Ultrasound क्लिनिक का स्वीकृती दी गई।
-नवीकरण के लिए नौ Ultrasound क्लिनिक को स्वीकृती दी गई।
– सिविल सर्जन की ओर से वैसे क्लिनिक जो अनरजिस्टर्ड (Unregistered) है और कोई अनक्वालिफाइड पर्सन अल्ट्रासाउण्ड (Unqualified Person Ultrasound) का कार्य कर रहा है उस पर कारवाई करने के निर्देश दिया गया।
-मुखबरी योजना का प्रचार-प्रसार करने के लिए सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया।
-डॉक्टर योगदान के लिए प्राप्त आवेदन में समिति की ओर से सर्वसम्मति से डॉक्टर योगदान की स्वीकृति दी गई।
-समिति की ओर से सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की जिन USG Institute का नवीकरण के लिए स्वीकृति प्रदान नहीं दी गई है, उनके संस्थान को Form-C निर्गत की जाए।