रांची DC मंजूनाथ भजंत्री ने संभाला पदभार

News Update
1 Min Read
#image_title

Ranchi DC Manjunath Bhajantri took charge: मंजूनाथ भजंत्री (Manjunath Bhajantri) ने शुक्रवार को उपायुक्त राँची का पदभार ग्रहण किया। समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में वरुण रंजन ने उन्हें पदभार सौंपा।

इस दौरान जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे। मंजूनाथ भजंत्री 2011 बैच के IAS अधिकारी हैं। मौके पर वरुण रंजन (Varun Ranjan) ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

भजंत्री ने कहा…

उन्होंने काफी कम समय में विधानसभा आम निर्वाचन चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने एवं अन्य कार्यक्रमों में समन्वय के साथ कार्य संपादित किए जाने पर सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को धन्यवाद दिया।

पदभार ग्रहण करने के बाद उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री ने कहा जिला प्रशासन सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं (Public Welfare Schemes) को धरातल पर उतारने का कार्य करेगा।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के स्तंभ पंचायत, प्रखंड अंचल कार्याल एवं पुलिस स्टेशन के पदाधिकारी व कर्मी ससमय कार्यालय आएं एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। भजंत्री ने कहा कि इस बात का ध्यान रखें कि आम जनता को कार्यालय का चक्कर न काटना पड़े। उन्होंने कहा कि कमियों की समीक्षा कर जिला प्रशासन एक्शन प्लान के तहत कार्य करेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article