Ranchi DC Manjunath cChallenged: रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री (DC Manjunath Bhajantri) ने Jharkhand High Court के उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें उन्हें चुनावी कार्य से अलग रखने का आदेश दिया गया था।
भजंत्री ने सर्वोच्च न्यायालय में SLP (स्पेशल लीव पिटीशन) दाखिल की है। रांची DC ने अपनी याचिका में सर्वोच्च न्यायालय से उस आदेश को रद्द करने की मांग की है। बता दें कि फिलहाल मंजूनाथ भजंत्री की याचिका सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं हुई है।
चुनाव के समय हटाए गए थे डीसी पद से
बता दें कि 22 सितंबर को मंजूनाथ भजंत्री (Manjunath Bhajantri) के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने और उन्हें चुनावी कार्यों से अलग रखने के आदेश के खिलाफ दायर अपील याचिका स्वीकार गई थी।
विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता के दौरान उन्हें आनन-फानन में रांची DC के पद से हटाया गया था। साथ ही उनके स्थान पर वरुण रंजन रांची DC के पद पर पदस्थापित हुए थे। चुनाव खत्म होने के बाद हेमंत सोरेन ने फिर भजंत्री को रांची का डीसी बना दिया है।