झारखंड

DC मंजूनाथ ने समाहरणालय परिसर की सफाई का दिया निर्देश, मॉनिटरिंग के लिए…

DC Manjunath Gave Instructions : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Manjunath Bhajantri) ने शनिवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक कर रांची समाहरणालय परिसर की साफ-सफाई के सन्दर्भ में निर्देश दिए।

समाहरणालय परिसर की साफ-सफाई एवं रख-रखाव को और बेहतर बनाने के लिए उपायुक्त द्वारा नोडल पदाधिकारी (Nodal Officer) को नामित किया गया।

जिला स्तर पर प्रत्येक कार्यालय में कर्मी समय पर अपने कार्यालय पहुंचे इसके लिए प्रतिदिन की मॉनिटरिंग करने के लिए भी नोडल पदाधिकारी को उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त किया।

रांची जिला स्तर पर एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया जाएगा

समाहरणालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के ID Card बनाने तथा आमजनों की शिकायतों के निस्तारण के लिए व्हाट्सएप नंबर पर सतत फॉलो अप बनाए रखने के लिए प्रतिनियुक्ति संबंधित कार्य में हुई प्रगति की जानकारी उपायुक्त ने ली।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा रांची जिला स्तर पर एक Whatsapp नंबर जारी किया जाएगा, जिसमें आम जन अपनी शिकायतें दर्ज कर सकेंगे।

आम लोगों की समस्याओं को त्वरित संज्ञान में लेकर संबंधित विभाग द्वारा उसका समाधान किया जाए, इसके लिए तीन पारियों में दो-दो कर्मियों एवं पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker