रांची: रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) ने शुक्रवार को ATS थाने के आर्म्स एक्ट के मामले में भोला पांडेय गिरोह (Bhola Pandey gang) के चार अपराधियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति प्रदान की है।
गिरफ्तार अपराधियों में सुधीर कुमार उर्फ टप्पु, टिंकू सिंह, राजेश झा और सुबोध प्रसाद साहु शामिल है।
इन अपराधियों ने मां अम्बे माइनिंग (A K Logistics) के कर्मियों को जान से मारने की धमकी दी थी।
अपराधियों को डीएन ग्रांड होटल से किया गया था गिरफ्तार
इसकी शिकायत पर ATS की तकनिकी टीम के सहयोग से अपराधियों का लोकेशन पता लगाया गया और उन्हें बरियातू थाना क्षेत्र स्थित डीएन ग्रांड होटल (DN Grand Hotel) से गिरफ्तार किया गया था।
तलाशी के क्रम में पकड़ाये व्यक्तियों के पास से तीन पिस्टल एवं जिंदा गोलियां बरामद की गई थी। काण्ड अनुसंधान एवं पर्यवेक्षण के क्रम में पकड़ाये अपराधियों के विरूद्ध घटना सत्य पाया गया।
इसके अलावा रांची के कांके थाना के एक आर्म्स एक्ट के मामले (Arms Act cases) में उपायुक्त ने आरोपित सलमान खान के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति प्रदान की है।