रांची: रांची DC राहुल कुमार सिन्हा (DC Rahul Kumar Sinha) ने नामकुम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Namkum Community Health Center) का औचक निरीक्षण (Surprise inspection) किया।
किन चीजों को जांचा
इस दौरान सभी वार्डों में जाकर साफ-सफाई, विधि-व्यवस्था, मौसमी बीमारी एवं वज्रपात में घायलों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा, विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) पर 11 जूलाई से चल रहे परिवार कल्याण पखवाड़ा के तहत पुरुष नसबंदी एवं महिला बंध्याकरण ऑपरेशन की व्यवस्था को देखा।
जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने पर जाँच
साथ ही जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने सहित अन्य रजिस्टरों की भी जांच की। CHC प्रभारी ने सभी जानकारी दी।
उन्होंने अस्पताल के सामने बह रहे दूषित पानी एवं रास्ते में गड्ढे की जानकारी दी, जिसपर DC ने प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानशंकर जायसवाल को समाधान करने क निर्देश दिया। इसके बाद श्री जायसवाल (Mr. Jaiswal) ने तत्काल पाइप लगाकर गढ्डों को भरवाया।