रांची: रांची के DC राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) ने शुक्रवार को नगड़ी प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न जनवितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण (Surprise inspection) किया।
एडचोरो पंचायत (Edchoro Panchayat) के पांच PDS दुकानों का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने दुकानदारों को दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, नगड़ी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
औचक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न उठाव एवं वितरण, स्टॉक पंजी, ई-पॉश मशीन, रजिस्टर मेनटेनेंस आदि की जानकारी ली। उन्होंने सभी राशन डीलरों को ससमय और सही मात्रा में खाद्यान्न वितरण एवं ऑनलाइन (Food Delivery And Online) इंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
डीलर को सही तरीके से इंट्री करने की सख्त हिदायत
राशन डीलर सत्यनारायण (Ration Dealer Satyanarayan) हजाम की दुकान पर उपायुक्त ने राशन कार्डधारियों (Ration Card Holders) से बातचीत की। एक लाभुक के कार्ड में माह दिसंबर की इंट्री के बारे में उपायुक्त ने जानना चाहा।
इंट्री के बारे में लाभुक द्वारा स्पष्ट जानकारी नहीं देने पर उन्होंने डीलर को सही तरीके से इंट्री करने की सख्त हिदायत दी। उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को राशन डीलर (Ration Dealer) के फाइल, स्टॉक और अन्य विसंगति को इंगित करके जांच के निर्देश दिये।
उपायुक्त ने इन पीडीएस डीलर के दुकानों का किया निरीक्षण
मंजूर अंसारी (अनुज्ञप्ति संख्या-23/90), शेख अमानुल्लाह (अनुज्ञप्ति संख्या-12/85), राम तिलक साह (अनुज्ञप्ति संख्या-12/91), सत्यनारायण हजाम (अनुज्ञप्ति संख्या-01/92), असरुद्दीन अंसारी (अनुज्ञप्ति संख्या-16/84)