रांची DC ने एयरपोर्ट थाना से जुड़े मामले में अभियोजन की दी स्वीकृति, चेकिंग के दौरान…

मामले में 22 सितम्बर को प्राथमिकी अभियुक्त बिनोद कुमार यादव को बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट के सिक्युरिटी होल्ड एरिया में सिक्युरिटी चेकिंग के दौरान संदिग्ध सामान के साथ पकड़ा गया था

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Airport Police Station Matters : रांची के उपायुक्त राहुल कुमार  सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) ने गुरुवार को एयरपोर्ट थाना के शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज मामले में अभियोजन की स्वीकृति प्रदान की है। यह मामला एयरपोर्ट थाना कांड संख्या सं0–49/2023 से जुड़ा है।

मामले में 22 सितम्बर को प्राथमिकी अभियुक्त बिनोद कुमार यादव (Binod Kumar Yadav) को बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट के सिक्युरिटी होल्ड एरिया में सिक्युरिटी चेकिंग के दौरान संदिग्ध सामान के साथ पकड़ा गया था।

सामान की तलाशी लेने पर बैग से 01 (एक) 5.56 mm का गोली बरामद किया गया था। बरामद गोली के संबंध में पूछे जाने पर अभियुक्त ने कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया था और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया था। उक्त मामले के अनुसंधान एवं पर्यवेक्षण के क्रम में पकड़ाये प्राथमिकी अभियुक्त के विरूद्ध घटना को सत्य पाया गया।

Share This Article