रांची : बुधवार को DC राहुल कुमार सिन्हा (DC Rahul Kumar Sinha) की अध्यक्षता में रांची में 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होनेवाले झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी (Jharkhand Women’s Asian Hockey Champions Trophy) के आयोजन को लेकर मीटिंग हुई।
कोर टीम के नोडल पदाधिकारियों के साथ उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में चर्चा हुई।
इनकी रही मौजूदगी
बैठक में दिनेश कुमार यादव, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची चंदन कुमार सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), रांची राजेश्वरनाथ आलोक एवं प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिला स्तर पर गठित कोर टीम के नोडल पदाधिकारी (Nodal Officer) उपस्थित थे।
आपसी समन्वय का निर्देश
DC ने ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक, IT, सिक्यूरिटी, लॉ एंड ऑर्डर मेंटेनेंस, ट्रैफिक सिक्यूरिटी, मेडिकल टीम, मीडिया एंड पीआर टीम, प्रोटोकॉल, एयरपोर्ट, होटल टीम, फायर सेफ्टी, साउंड एंड इलेक्ट्रिसिटी, ड्रिंकिंग वाटर एंड सैनिटेशन टीम, फूड एंड स्नैक्स अरेंजमेंट टीम के नोडल पदाधिकारियों को हॉकी इंडिया के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने को कहा।
जिला स्तर पर बनी हैं उप समितियां
DC ने कहा कि CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के दिशा-निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर उप समितियां बनाई गई हैं। अलग-अलग समितियां को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं। DC ने कोर टीम के नोडल पदाधिकारियों को स्टेडियम का दौरा करने का निर्देश दिया।