रांची : मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Celebration) की तैयारियों को लेकर शनिवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) की अध्यक्षता में समाहरणालय में एक बैठक हुई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी और सफल संचालन को लेकर विचार-विमर्श किए और संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
बैठने की व्यवस्था आदि से संबंधित तैयारी सुनिश्चित करने काे कहा
उपायुक्त ने समारोह के लिए तय आयोजन स्थल पर वाटरप्रूफ पंडाल, कुर्सी की व्यवस्था, मैदान समतलीकरण एवं बैरिकेटिंग, स्टेज एवं साउंड बॉक्स के लिए टॉवर निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जिला नजारत उप-समाहर्त्ता को मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, (Minute-To-Minute Program) आयोजन स्थल के मुख्य मंच एवं आमंत्रित अतिथियों के बैठने की व्यवस्था आदि से संबंधित तैयारी सुनिश्चित करने काे कहा।
उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल में पेयजल आपूर्ति, VIP टॉयलेट की व्यवस्था, परेड पूर्वाभ्यास में भाग लेने वाले कैडेटों के लिए मोरहाबादी मैदान में अस्थायी शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने को निर्देश दिये।
बैठक में पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे
उन्होंने विशेष तौर पर मोरहाबादी की ओर जानेवाली सड़कों की मरम्मत एवं साफ सफाई, चिकित्सा मेडिकल कैंप और अग्निशमन की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने को कहा।
साथ ही झारखंड आदिवासी महोत्सव (Jharkhand Tribal Festival) के आयोजन को लेकर भी उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
बैठक में एसएससी किशोर कौशल, पुलिस अधीक्षक यातायात सह ग्रामीण पुलिस अधीक्षक एचबी जमां, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) सहित अन्य संबंधित पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।