BIT मेसरा के VC के साथ रांची DC ने की बैठक

BIT मेसरा के प्रतिनिधि को यह निर्देश दिया कि एक टीम का गठन करें जो ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित करें

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) ने सोमवार को वाइस चांसलर BIT मेसरा डॉ इंद्रनील मन्ना (BIT Mesra Dr Indranil Manna) के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

इस दौरान उपायुक्त ने BIT  मेसरा के लिए अधिग्रहित गैर विवादित भूमि को अपने अधीन लेकर उस पर भवन निर्माण कराने का निर्देश दिया लेकिन निर्माण कार्य शुरू करने के लिए ग्रामीणों की राय को भी जरूरी बताया।

उपायुक्त ने बीआईटी मेसरा को गैर विवादित भूमि पर निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर विवादित स्थानों के संबंध में ग्रामीणों के साथ बातचीत कर समाधान निकालने का भी निर्देश दिये।

BIT मेसरा के प्रतिनिधि को यह निर्देश दिया कि एक टीम का गठन करें जो ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित करें।

विवादित मामलों पर परिचर्चा कर विवाद का सुलझायेंगे

अंचल अधिकारी कांके को निर्देश दिया गया कि ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्रामीणों की ओर से भी एक टीम का गठन कराएं जो BIT मेसरा के टीम के साथ विवादित मामलों पर परिचर्चा कर विवाद का सुलझायेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

उपायुक्त ने BIT मेसरा के अंदर एवं बाहर के एरिया में चारदीवारी का कार्य कराए जाने को लेकर पहले गैर विवादित भूमि पर चारदीवारी का निर्माण कार्य कराने के तहत यह निर्देश दिया है।

समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक (Organized Meeting) में अपर समाहर्त्ता राजेश कुमार बरवार, रजिस्ट्रार BIT  मेसरा प्रो. संदीप दत्ता मौजूद थे।

Share This Article