रांची DC पहुंचे ओरमांझी, विकास योजनाओं का लिया जायजा

News Aroma Media

रांची: रांची के उपायुक्त (Deputy Commissioner) राहुल कुमार सिन्हा शनिवार को ओरमांझी (Ormanjhi) प्रखंड का निरीक्षण कर विकास योजनाओं की कार्य प्रगति का जायजा लिया।

उपायुक्त (Deputy Commissioner) ने इस दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay), रिंग रोड परियोजना (Ring Road Project), बिरसा जैविक उद्यान, कुल्ही इण्डस्ट्रीयल पार्क, ड्रिप इरिगेशन कल्टीवेशन, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, शहीद शेख भिखारी का स्मारक स्थल और जिला परिषद् की ओर से निर्माणाधीन मार्केट कॉम्प्लेक्स (Market Complex) का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उपायुक्त ने भवन निर्माण, जिला परिषद, विशेष प्रमण्डल एवं अन्य एजेंसी द्वारा क्रियान्वित योजना के साथ JSLPS की ओर से संचालित योजना का भी निरीक्षण किया ।

सबसे पहले उपायुक्त ने मेसरा (Mesra) स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay) का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान, किचन , क्लासरूम, हॉस्टल का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने किसानों की आय बढ़ाने की बात कही

कस्तूरबा आवासीय विद्यालय (Kasturba Residential School) के निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने चाडू पंचायत स्थिति रोहनडीह ग्राम में बनाए गए मनरेगा पार्क का उद्घाटन भी किया ।

पार्क में लगभग 10 एकड़ क्षेत्र में आम बागवानी, TCB, डोभा, कुआं, नाडेप, बकरी शेड, दीदी बाड़ी जैसी योजनाओं को एक ही स्थल पर लिया गया है।

उपायुक्त ने कहा कि इस स्थान पर इंटरक्रॉपिंग (Intercropping) भी की जाए एवं किसानों की आय बढ़ाई जाए।

प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं MNREGA कर्मियों को उपायुक्त द्वारा लोगों की आय बढ़ाने के संबंध में तथा MNREGA में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।