रांची के अल्ट्रासाउंड संस्थानों का होगा सख्त मुआयना, नए रजिस्ट्रेशन के लिए…

उपायुक्त ने सभी अल्ट्रासाउंड संस्थान का सख़्ती से निरीक्षण करने का निर्देश संबंधित सभी अधिकारियों को दिया

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के DC राहुल कुमार सिन्हा (Ranchi DC Rahul Kumar Sinha) ने मंगलवार को जिला सलाहकार समिति PC एंड PNDT की बैठक (PC & PNDT Meeting) समाहरणालय में आयोजित की।

उपायुक्त ने सभी अल्ट्रासाउंड संस्थान (Ultrasound Institute) का सख़्ती से निरीक्षण करने का निर्देश संबंधित सभी अधिकारियों को दिया।

अल्ट्रासाउंड क्लिनिक को स्वीकृति दी गयी

बैठक में उपायुक्त और PC एंड PNDT की सलाहकार समिति ने कई निर्णय लिये। इनमें नया निबंधन के लिए तीन अल्ट्रासाउंड क्लिनिक की स्वीकृति और नवीकरण के लिए एक अल्ट्रासाउंड क्लिनिक को स्वीकृति दी गयी।

उपायुक्त रांची की ओर से वैसे क्लिनिक जो अनरजिस्टर्ड है और कोई अनक्वालिफाइड पर्सन अल्ट्रासाउण्ड (Unqualified Person Ultrasound) का कार्य कर रहा है। उस पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।

उपायुक्त ने मुखबरी योजना का प्रचार-प्रसार करने के लिए सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिया। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के आवेदन का सम्पादन ससमय करना सुनिश्चित किया जाए।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article