रांची DC ने की यातायात व्यवस्था की समीक्षा की, दिए कई निर्देश

बैठक में DC ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पूर्व की बैठकों में दिए गए दिशा-निर्देशों के आलोक में अब तक किये गए कार्यों की समीक्षा की गई

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: DC राहुल कुमार सिन्हा (DC Rahul Kumar Sinha) की अध्यक्षता में सोमवार को शहर में सुगम यातायात व्यवस्था से संबंधित बैठक (Smooth Traffic System Meeting) हुई।

बैठक में DC ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पूर्व की बैठकों (Meeting) में दिए गए दिशा-निर्देशों के आलोक में अब तक किये गए कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक में PPT के माध्यम से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic Management) दुरुस्त करने के लिए बनाये गये सभी छह जोन में अब तक किये गये कार्य की जानकारी दी गयी।

ऑटो-साइकिल स्टैंड हटाने आदि का निर्देश दिया गया

कई स्थानों पर और बेहतर कार्य के लिए DC और SSP किशोर कौशल (DC and SSP Kishor Kaushal) की ओर से SP ट्रैफिक एचबी ज़मां, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक एवं जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश को निर्देश दिया गया।

इससे पूर्व शहर में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए सभी छह जोन में अव्यवस्थित ट्रैफिक बूथ, विज्ञापन बोर्ड, बिजली के खंभे स्थानान्तरित करने, सड़क मरम्मति, फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त (Encroachment Free) कराने एवं ऑटो-साइकिल स्टैंड हटाने आदि का निर्देश दिया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article