रांची DC ने की NHAI, RCD Rural, Urban से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने गुरुवार को एनएचएआई से संबंधित विभिन्न भू-अर्जन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की।

बैठक में उपायुक्त ने एनएचएआई, आरसीडी ग्रामीण, शहरी से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने एनएच-23 पलमा से गुमला पथ निर्माण परियोजना की समीक्षा करते हुए प्रभावित मौजा के भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिये।

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को उन्होंने नियमानुसार रैयतों का शीघ्र मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि एक सप्ताह में कार्य प्रगति दिखनी चाहिए।

बैठक में उपायुक्त ने वैसे सभी परियोजनाओं के अंतर्गत जिसमें राशि प्राप्त हो यथाशीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

भारत माला परियोजना के अंतर्गत भू-अर्जन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान परियोजना निदेशक एनएचएआई, अपर समाहर्त्ता राजेश बरवार, भू-अर्जन पदाधिकारी अंजना दास एवं संबंधित अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article