रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन (Ranchi Deputy Commissioner Chhavi Ranjan) ने बुधवार को सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा की।
उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए चयनित ग्रामों के लिए विलेज डेवलपमेंट प्लान (village Development Plan) बनाने का निर्देश दिया।
इसके अलावा उपायुक्त ने रुर्बन मिशन के तहत क्रियान्वित योजनाओं, सांसद आदर्श ग्राम योजना एवं अमृत सरोवर से संबंधित योजनाओं की भी समीक्षा की।
जिले में अमृत सरोवर निर्माण को लेकर अफसरों को दिशा-निर्देश दिए
बैठक में उपायुक्त ने अमृत महोत्सव के तहत जिले में अमृत सरोवर बनाए जाने को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से पहले जगह चिन्हित करते हुए नये अमृत सरोवर का शिलान्यास करें।
माइनर इरिगेशन को लेकर उपायुक्त ने तालाबों के निर्माण, जीर्णोद्धार, योजना कब ली गयी और कितना काम बाकी है इससे संबंधित जानकारी लेते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।
रुर्बन मिशन के तहत क्रियान्वित योजनाओं की भी समीक्षा की गई
बैठक के दौरान उपायुक्त ने रुर्बन मिशन के तहत क्रियान्वित योजनाओं की भी समीक्षा की। उपायुक्त ने होटलों में सब्जियों की प्रतिदिन कितनी खपत है, इसका सर्वे कराने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया।
उन्होंने रुर्बन मिशन के तहत क्रियान्वित योजनाओं में उत्पादित सब्जियों की होटलों में आपूर्ति की व्यवस्था कराने के लिए योजना बनाने का भी निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल सागर, निदेशक डीआरडीए, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।