रांची DC ने की भू-अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षा, पदाधिकारियों को निर्देश

Central Desk
1 Min Read

रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने शनिवार को भूमि हस्तांतरण और भू-अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान उपायुक्त की ओर से भूमि अधिग्रहण एवं भू-अर्जन से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की गई।

भू-हस्तांतरण से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारियों से प्रस्ताव, भूमि चिन्हितकरण से संबंधित पत्राचार करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि 15 दिनों के अंदर अधिकांश लंबित मामलों का निष्पादन करें। भू अर्जन से संबंधित मामलों की भी समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अपर समाहर्त्ता , भू- अर्जन पदाधिकारी , अतिरिक्त भू-अर्जन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी बेड़ो एवं अनगड़ा उपस्थित थे।

Share This Article