Ranchi Virtual Reality Van: रांची के उप-विकास आयुक्त (DDC) दिनेश कुमार यादव (Dinesh Kumar Yadav) ने सोमवार को
समाहरणालय ब्लॉक-ए परिसर से वीआर (Virtual Reality) वैन को रवाना किया। DDC ने VR (वर्चुअल रियलिटी) वैन को रवाना करते हुए कहा कि झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का आम लोग लाभ उठाए। आम लोग सभी योजनाओं की जानकारी लेते हुए इसका लाभ उठा कर अपने आप को लाभान्वित करें।
उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं (Public Welfare Schemes) को लेकर इस वैन से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।इस वैन के जरिये अलग-अलग प्रखंडो में घूमते हुए सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से की जाएगी। साथ ही सभी संचालित योजनाओं और इसके लाभ की जानकारी पम्पलेट के माध्यम से भी लोगों को दिया जाएगा।
इन योजनाओं की दी जाएगी जानकारी
– बिरसा हरित ग्राम योजना।
– सर्वजन पेंशन योजना।
-फूलो झानो आशीर्वाद अभियान।
– पोटो हो खेल विकास योजना।
-नीलाम्बर पीताम्बर जल समृधि योजना।
-दीदी बाड़ी योजना।
-मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना।
-साबित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना।
-सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना।
-हरा राशन कार्ड।
-केसीसी योजना।
-मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना।
-मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना।
-श्रमाधान योजना।
-ऋण माफी योजना
इस दौरान जिला जन संपर्क पदाधिकारी डॉ. प्रभात शंकर और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्वेता भारती, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रवि शंकर मिश्रा और अन्य योजनाओं से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे।