रांची: रांची के धुर्वा थाना पुलिस ने सोमवार को गोल चक्कर के नजदीक से एक व्यक्ति का शव बरामद किया।
बाद में उसकी पहचान सेक्टर 3B 174 में रहने वाले प्रभूनाथ प्रसाद के रूप में की गयी। पुलिस के मुताबिक प्रभूनाथ सुबह किसी काम से कहीं जा रहे थे उसी दौरान संभवतः उन्हें हार्ट की समस्या हुई जिससे वह गिर गये।
समय पर किसी की नजर उन पर नहीं पड़ी जिससे उन्हें ईलाज के लिए कोई नहीं ले गया, जिससे सड़क पर ही उनकी मौत हो गयी। धुर्वा थाना पुलिस परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।