रांची: रांची के अरगोड़ा रेलवे स्टेशन के पास से बुधवार को एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है।
शव रेलवे स्टेशन के बगल में रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति चलती ट्रेन से गिर गया होगा, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है।
अरगोड़ा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के किनारे गिरने और करीब 50 मीटर तक रोल होने के निशान के साथ शव मिला है।
वह जहां गिरा था, वहां से उसका चप्पल बरामद किया गया है। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने रेलवे विभाग के अधिकारी को दी। रेलवे विभाग के अधिकारी ने नजदीकी थाना से संपर्क कर इस घटना की जानकारी दी।
घटना की सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त बिट्टू खान के रूप में की गई है। वह पहले छोटे-मोटे चोरी जैसे अपराध में जेल जा चुका है। प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से गिरकर मौत का प्रतीत होता है।