Ranchi Dead Body : टाटीसिलवे पुलिस ने मंगलवार को सिलवे पंचायत के उलातू में नाला से एक युवती का शव (Dead Body) बरामद किया। मृतका जुगनू कुमारी (18वर्ष) पंडरा ओपी क्षेत्र के ऑफिसर बैंक कॉलोनी की निवासी थी।
परिजनों के अनुसार जुगनू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह चार दिनों से लापता थी। इसके बाद परिजनों ने पंडरा ओपी में सनहा दर्ज कराया था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।