रांची: पुलिस ने रांची (Ranchi) के BIT ओपी क्षेत्र से एक युवती का अपने ही घर में फंदे से लटका हुआ शव (Dead Body) बरामद किया है।
युवती की पहचान सरदीप राम की पुत्री अनिशा कुमारी (18) के रूप में की गई है। बताया गया कि एक घर है उसमें दो कमरा है। एक में मां और बेटी और दूसरे कमरे में उसके पिता रहते थे।
हत्या और दुष्कर्म की आशंका
रविवार को पिता सुबह घूमने चले गए थे और मां काम करने के लिए चली गई थी। घर में तीन बहन रहती है।
जब पिता और मां वापस लौटे तो देखा कि बाहर वाले कमरे में बेटी का शव (Dead Body) लटका हुआ है। परिजनों ने हत्या और दुष्कर्म की आशंका जताई है।
मामले की जानकारी मिलते ही BIT ओपी प्रभारी सुमित मौके पर पहुंचे और जांच की ।
मौके पर सदर डीएसपी प्रभात रंजन (DSP Prabhat Ranjan) बरवार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत होता है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।