रांची : रांची के सोनारायठाढ़ी थाना से आधे किलोमीटर की दूरी पर सोनारायठाढ़ी हाई स्कूल के पीछे स्थित 18 साल के इंटर के स्टूडेंट ऋत्विक राज की डेड बॉडी (Ritwik Raj’s Dead Body) मिली है।
Dead Body एक पेड़ में नारियल की रस्सी के सहारे लटकी मिला। पुलिस विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल कर रही है। ऋत्विक राज चार भाई-बहन में सबसे छोटा था।
मृतक के गले पर काला दाग
परिजनों ने उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से पेड़ में लटकाये जाने की आशंका जताई है। मामले की सूचना पाकर गुरुवार की सुबह सोनारायठाढ़ी थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और ऋत्विक के शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेजा। ऋत्विक के गले पर काला दाग पाया गया है।