RANCHI : पलाश के पेड़ पर लटकी मिली युवती की डेड बॉडी, प्रेम प्रसंग में फांसी लगाकर…

उसके बाएं हाथ पर पेन से आई लव यू पंचानंद लिखा हुआ था। सूचना मिलने पर युवती के परिजन सिकिदिरी थाना पहुंचे और शव की पहचान की

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : पलाश के पेड़ पर लटकी हुई 23 साल की एक युवती ज्योति कुमारी की डेड बॉडी (Dead body) गुरुवार की सुबह पुलिस ने बरामद की।

मामला सिकिदिरी थाना (Sikidiri Police Station) क्षेत्र में लाधुप गांव का है।

ज्योति ने अनगड़ा के एक नर्सिंग स्कूल से वर्ष 2016-18 में ANM का कोर्स पूरा की थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया।

सुसाइड नोट में घरवालों से मांगी है माफी

बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग में युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी है। वह अनगड़ा थाना क्षेत्र के लमकाबेड़ा निवासी रामेश्वर भोगता की पुत्री थी।

उसके बाएं हाथ पर पेन से आई लव यू पंचानंद लिखा हुआ था। सूचना मिलने पर युवती के परिजन सिकिदिरी थाना पहुंचे और शव की पहचान की।

- Advertisement -
sikkim-ad

युवती के पिता ने उसके प्रेमी अनगड़ा थाना क्षेत्र के चंद्राटोली निवासी पंचानंद मुंडा पर ज्योति को प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है।

परिजनों ने बताया कि ज्योति घर छोड़ने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़कर गई थी। इसमें उसने घरवालों से माफी मांगी है। वहीं पंचानंद से प्रेम-प्रसंग का मामला लिखा है।

Share This Article