Dead body Found in Pond: शहर के चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नायक टोली तालाब में रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव (Dead body) मिला। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
स्थानीय लोगों ने तालाब में शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स (Rims) भेज दिया।
शव के पास से कोई पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज नहीं मिले हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने पर किसी ने भी शव की पहचान नहीं की। पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।