रांची: चुटिया थाना (Chutiya Thana) क्षेत्र के सिरमटोली (Sirmtoli) स्थित कुएं से गुरुवार को पुलिस ने एक व्यक्ति का शव (Dead Body) बरामद किया है।
शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है किसी ने युवक की हत्या (Murder) कर कुएं में लाकर फेंक दिया।
पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेजा गया
स्थानीय लोगों ने कुएं में शव को देख घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाया।
जांच (Inspection) कर शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया। इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार ने बताया कि आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त (Identification) कराने पर किसी ने भी युवक की पहचान नहीं की।