रांची: खेलगांव थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी के मुरली पुल के समीप से पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद किया है।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नदी से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
आशंका जताई जा रही है कि किसी ने युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया है।
युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी ललन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीक होता है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। युवक का शव दो-तीन दिन से नदी में होने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है।