अवैध शराब के आरोपी की होटवार जेल में हो गई मौत, पोस्टमार्टम के बाद…

Digital Desk
1 Min Read

Death in Hotwar Jail : सोमवार को रातू (Ratu) के काठीटांड के कटहरकोचा के बुधवा उरांव उर्फ बुद्ध की मौत होटवार जेल (Hotwar Jail) में हो गई।

वह अवैध शराब बनाने के आरोप में जेल में बंद था।

मंगलवार को टीम गठित कर डेड बॉडी का Postmortem कराया गया।

मंगलवार की शाम शव परिजनों को दिया गया। शाम में ही उसका अंतिम संस्कार हुआ। परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार, बुधवा उरांव को अवैध शराब बनाने के आरोप में 28 मार्च को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेजा गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसकी मौत की खबर सोमवार को जेल प्रशासन ने परिजनों को दी।

मौत की सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी समेत जिप अध्यक्ष निर्मला भगत, आजसू (AJSU) के भरत कांशी सहित दर्जनों ग्रामीण थाना पहुंचे और मृतक की बच्ची की निःशुल्क शिक्षा व पत्नी को नौकरी दिलाने की मांग की है।

Share This Article