रांची: प्रेमिका (Lover) के शादी (Marriage) से मना करने पर खुद को गोली मारने वाले धीरज उरांव (Dheeraj Oraon) नामक युवक की रविवार को इलाज के दौरान मेडिका अस्पताल (Medica Hospital) में मौत हो गई।
बूटी के डुमरदगा चाइल्ड रिमांड होम (Dumardaga Child Remand Home) के पास रहने वाले युवक ने शुक्रवार रात गोली मार ली थी।
घायलावस्था (Injured) में उसे मेडिका में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सक उसे बचा नहीं सके। मामले का पता चलने पर सदर थाना पुलिस (Sadar Thana Police) मौके पर पहुंची और शव का रिम्स भिजवाया।
सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची
बताया जा रहा है कि धीरज का एक युवती से 10 साल से प्रेम-प्रसंग (Love Affairs) चल रहा था। कुछ दिन से प्रेमिका ने उससे बातचीत बंद कर शादी करने से भी मना कर दिया था। इसको लेकर धीरज काफी तनाव में था।
मामले में पिता बुधवा उरांव के बयान पर आर्म्स एक्ट (Arms Act) में मामला दर्ज किया गया था। बुधवा उन्होंने पुलिस को बताया था कि शुक्रवार देर रात दो बजे परिवार के सभी सदस्य सोये हुए थे।
इसी दौरान गोली चलने की आवाज हुई। छत पर जा कर देखा तो उनका पुत्र धीरज के सीने में गोली लगी है और उसके हाथ में कट्टा था। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाने (Sadar Police Station) की पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।