रांची डोरंडा के दो भाइयों की मौत, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अस्पताल

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: महुदा थाना अंतर्गत ग्राम रक्षा दल तेलमच्चो ब्रिज के समीप गुरुवार को सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। मृतक हजारीबाग के बताए जा रहे हैं।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वर्गीय निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

बताया जाता है कि सुबह दो सगे भाई अपाचे बाइक पर सवार होकर धनबाद से रांची की ओर जा रहे थे।

इसी दौरान तेलमच्चो ब्रिज के समीप बोकारो से धनबाद की ओर आ रहे एक भारी वाहन (18 चक्का ट्रेलर) से सीधी टक्कर हो गई।

इससे बाइक सवार दोनो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। दोनों भाई रांची के डोरंडा में रहा करते थे। घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है।

मृतकों की पहचान राहुल नोनिया (25) और रवि नोनिया (22) के रूप में की गई। दोनों ही एमआर थे और मूलत मदनपुर औरंगाबाद के रहने थे।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने के बाद ट्रेलर और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले आई है।

Share This Article