रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से शुक्रवार को झारखंड विधानसभा (Jharkhand Vidhansabha) स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में भारतीय सुदर्शन समाज महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि राज्य सरकार द्वारा स्थानीय जांच के आधार पर भूमिहीन डोम जाति का प्रमाण पत्र (Landless Dom Caste Certificate) निर्गत कराया जाए।
इस अवसर पर विधायक अनूप सिंह सहित प्रतिनिधिमंडल में पवन कुमार सातपुते, गौरीशंकर ग्रावकर, पुना कुमार, जागेश सुदर्शन, राजेश गिरानिया, रोशनलाल, प्रकाश राम, अशोक राम, कमलेश राम, राम पुकार राम, राजेश राम सुपन, पंकज कुमार आदर्श सहित अन्य मौजूद थे।