रांची: रांची नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में सुरक्षा एवं मॉनिटरिंग की दृष्टिकोण से सीसीटीवी लगाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त मुकेश कुमार से मिला।
पार्षदों ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर आग्रह किया कि वार्ड स्तर पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन किया जाए।
इस अवसर पर वार्ड पार्षदों से परिचर्चा के बाद नगर आयुक्त ने यह निर्णय लिया कि वार्ड स्तर पर हो रहे निगम के साफ-सफाई कार्यों,
नागरिकों की सुरक्षा एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में हो रही गतिविधियों की निगरानी के लिए प्रथम फेज में सभी वार्डों में लगभग 24 सीसीटीवी का अधिष्ठापन किया जाएगा।
इस पर होने वाले व्यय निगम के नागरिक सुविधा मद में से किया जाएगा। साथ ही अधिष्ठापित सीसीटीवी की कनेक्टिविटी रांची स्मार्ट सिटी के कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर, रांची पुलिस कंट्रोल रूम एवं नगर निगम कार्यालय के कंट्रोल रूम के साथ किया जाएगा ताकि किसी भी घटना के घटित होने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।
इस मौके पर उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे।