रांची : बुधवार को मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में छात्र संगठनों ने प्रेस वार्ता कर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा संचालित कनीय अभियंता, लैब असिस्टेंट टेक्नीशियन, नगर पालिका सेवा संवर्ग आदि नियुक्ति परीक्षाओं मे कथित धांधली की CBI जांच (CBI Investigation) की मांग की आवाज उठाई।
झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन (Jharkhand State Students Union) ने यह मांग की है। मांग के समर्थन नें 3 नवंबर को आंदोलन का ऐलान किया गया।
राजभवन के गेट पर दिया जाएगा धरना
JSSU प्रमुख देवेंद्रनाथ महतो (Devendranath Mahato) ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाओं की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। 3 नवंबर को पूरे झारखंड से आए छात्र मोरहाबादी मैदान में जुटेंगे। वहां से अधिकार मार्च निकाला जाएगा।
इसके बाद राजभवन गेट (Raj Bhavan Gate) के समक्ष महाधरना दिया जाएगा। मौके पर योगेश भारती, पुष्पा राज, चंद्रिका महतो, परशुराम मानकी, ऋतिक रजक, अनिल बेदिया आदि छात्र मौजूद रहे।