रांची: झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने राज्य सरकार से मांग की है कि बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर हर एक वार्ड और मोहल्ले स्तर पर कैंप लगाकर वैक्सीनेशन कराया जाए।
साथ ही जो उम्र दराज लोग हैं उनको बूस्टर डोज देने के लिए भी यह व्यवस्था लागू किया जाना चाहिए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से मांग की है कि वह अपने संगठन में वैसे तथाकथित नेता जो बच्चों के जान के नाम पर स्कूल खुलवाना चाहते हैं।वैसे लोगों पर कार्रवाई करें।
अन्यथा राज्य के अभिभावक कांग्रेस के खिलाफ खड़े होंगे। राय ने कहा कि एक ओर राज्य सरकार की ओर से हिदायत दी जा रही है और बताया जा रहा है कि कोरोना एवम ओमिक्रोन का खतरा लगातार बढ़ते जा रहा है। आप अपने आपको सुरक्षित रखें
वहीं दूसरी ओर कुछ दलाल लोग वैक्सीन की आड़ में बच्चों के जान जोखिम में डालकर स्कूलों को खुलवाने पर आमादा है। ऐसे लोगों का चेहरा आम जनता के बीच बेनकाब करना जरूरी हो गया है।
उन्होंने कहा कि एक ओर राज्य सरकार स्कूल, कोचिंग, मॉल, जिम को बंद कर एहतियात बरतने का सर्कुलर जारी किया है।
वहीं दूसरी ओर स्कूलों की सस्ती लोकप्रियता और हमदर्दी हासिल करने के लिए कांग्रेस के तथाकथित संगठन के द्वारा नकारे गए नेता बच्चों के जान को ताख पर रखकर अपना राजनीति चमकाना चाहते हैं।
राय ने राज्य के उन तमाम स्कूल प्रबंधको से कहा है कि ऐसे दलालो से बचके चलें और इनके किसी भी तरह के जाल में ना फंसे।
ऐसे दलाल संगठनों को अभिभावक संघ चिन्हित कर रहा है जो वैक्सीन के नाम पर बच्चों के जान को जोखिम में डाल कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में लगे हुए हैं।
स्कूलो को टीकाकरण के नाम पर प्रयोगशाला बनाने की मांग कर रहे हैं। राय ने कहा कि मानवता के रक्षार्थ निजी हों या सरकारी विद्यालय के लोग वो बच्चों को टीकाकरण के लिए उत्प्रेरित करें।