रांची: रिम्स अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का सम्मेलन रविवार को रिम्स सभागार में हुआ। सम्मेलन में कर्मचारियों ने एम्स की तर्ज पर रिम्स में सुविधा देने की मांग रखी।
इस अवसर पर महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अशोक कुमार सिंह ने कहा कि रिम्स अस्थायी कर्मचारियों से नियम विरुद्ध एनपीएस और ईपीएफ राशि कटौती किया जा रहा है, जबकि सरकारी संस्थान में कोई एक कटौती करने की प्रबंधन है।
इससे सरकारी खजाना से लाख रुपये के घपला किया गया है।
उन्होंने रिम्स प्रबंधन से मांग की कि पारा मेडिकल कर्मियों को हॉस्पिटल भत्ता का भुगतान किया जाये। नर्सिंग कर्मियों को एम्स के अनुरूप भाता भुगतान की जाए। साथ ही ईपीएफ ऑफिस को 2002 से 2016 तक ईसीआर फाइल अबिलम्ब भेजा जाए।
इस मौके पर महासंघ के कामेश्वर प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे।