रांची: राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने लोहरदगा के रास्ते कटरा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें चलाने की मांग रखी। उन्होंने यह मांग मंगलवार को हुई दक्षिण पूर्व रेलवे की वार्षिक बैठक में की।
महेश पोद्दार जोनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमिटी (जेडआरयूसीसी) सदस्य भी हैं। बैठक में एजेंडा के रूप में उन्होंने लोहरदगा खंड के विकास के लिए रांची से कई प्रमुख ट्रेनों को लोहरदगा के रास्ते परिचालन की मांग की।
रांची से लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, रांची से सूरत अहमदाबाद एक्सप्रेस, रांची से योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, रांची-वाराणसी जनशताब्दी एक्सप्रेस,रांची से जयपुर एक्सप्रेस एवं रांची से वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस उसमें शामिल हैं।
जबकि हटिया से रामेश्वरम, बेंगलुरु एवं हडपसर (पुणे), रांची से गुवाहाटी गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेनों की भी मांग की गयी।
मौके पर उन्होंने कहा कि रांची से गढ़वा रोड के लिए मेमू सेवाएं शुरू की जायें तो पैसेंजर्स को बड़ी राहत मिलेगी। चाकुलिया से बांगिरिपोसी नयी लाइन,
लोहरदगा से गुमला होते हुए कोरबा तक नयी लाइन, सिल्ली ईलू बाईपास लाइन और मुरी से चांडिल दोहरीकरण तथा रांची-लोहरदगा-टोरी लाइन के दोहरीकरण की जरूरत है। इसके अलावा भी उन्होंने कई अन्य मांगें रखीं।