रांची : अपूर्वा आवास योजना प्राइवेट लिमिटेड (बिल्डर) के मैनेजिंग डायरेक्टर रामजी सिंह (Ramji Singh) से फोन पर 50 लाख रुपए की रंगदारी (Extortion) मांगी गई है। रंगदारी की रकम नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
इस संबंध में बिल्डर ने शुक्रवार को अरगोड़ा थाने में अरगोड़ा बस्ती निवासी कृष्णा राम साहू व अशोक कुमार साहू पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
वअशोक कुमार को एक करोड़ का भुगतान भी किया
बिल्डर ने प्राथमिकी में कहा है कि दोनों आरोपियों के साथ जमीन को लेकर विवाद (Controversy) चल रहा है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि इन दोनों ने ही किसी अपराधी से उन्हें धमकी दिलाकर रंगदारी की मांग करायी है।
बिल्डर ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2014 में अरगोड़ा इलाके में 54.5 डिसमिल जमीन ली थी। इसके एवज में जमीन की दर के हिसाब से कृष्णा राम वअशोक कुमार को एक करोड़ का भुगतान भी किया था। लेकिन, वर्तमान में दोनों उनसे 50 लाख रुपए अधिक मांग रहे हैं।