नामकुम रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन, पैसेंजर ट्रेन को रोका

Central Desk
1 Min Read

रांची: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को राजधानी रांची में प्रदर्शन किया।

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले झारखंड के वामदल के कार्यकर्ताओं ने नामकुम रेलवे स्टेशन पहुंचे और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान खड़गपुर-आसनसोल-रांची पैसेंजर ट्रेन लगभग 15 मिनट तक रुकी रही।

नामकुम स्टेशन पर बड़ी संख्या में आरपीएफ के जवान मौजूद थे। आंदोलनकारियों के ट्रैक पर आते ही आरपीएफ ने सभी को अपने घेरे मेें ले लिया।

इससे थोड़ी देर में ही आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक से हट गए। फिलहाल, रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों के परिचालन सामान्य है।

प्रदर्शन में राजद के कार्यकर्ता भी शामिल थे। आंदोलनकारियों ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले का हवाला देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त की मांग की।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक गृह राज्यमंत्री पद पर बने रहेंगे तब तक लखीमपुर खीरी मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया गया था।

Share This Article