रांची : झारखंड एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (Jharkhand Administrative Service) यानी झारखंड प्रशासनिक सेवा (JAS) से सेवानिवृत अधिकारी रवि शंकर पर पेंशन नियमावली के तहत विभागीय कार्रवाई होगी।
उनके ऊपर संयुक्त सचिव जलसंसाधन विभाग सह आंतरिक वित्तीय सलाहकार के पद पर रहते हुए गंभीर आरोप लगे थे।
गुमला जिला अंतर्गत कतरी जलाशय योजना (Reservoir Plan) के जीर्णोद्धार कार्य से संबंधित निविदा निस्तारण, कार्य आवंटन में अनियमितता बरतने संबंधी आरोप है।
प्रथम दृष्टया जांच में आरोप प्रमाणित पाये गये
पूरे मामले पर जलसंसाधन विभाग (Department of Water Resources) ने 10 जून, 2019 को प्रपत्र-क गठित कर कार्रवाई की अनुशंसा की थी। प्रथम दृष्टया जांच में आरोप प्रमाणित पाये गये।
राज्य सरकार ने अब उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्णय लिया है। जांच संचालन पदाधिकारी रिटायर IAS अधिकारी रमाकांत सिंह को बनाया गया है। इस संबंध में शुक्रवार को कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।