रांची : DC राहुल कुमार सिन्हा (DC Rahul Kumar Sinha) की अध्यक्षता में अनुशंसा समिति की बैठक (Recommendation Committee Meeting) बुधवार को समाहरणालय में हुई।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने पीड़ित कल्याण निधि नियम 2014 (Victim Welfare Fund Rules 2014) के तहत कुल 54 पीड़ित के उत्तराधिकारी को मुआवजा भुगतान सर्वसम्मति से करने का निर्णय लिया ।
बैठक मे उपस्थित लोग
समिति के सदस्यों ने इस तथ्य पर भी जोर दिया गया कि मुआवजा पीड़ितों के आश्रितों की ओर से उचित पहचान, सत्यापन और रसीद की पुष्टि के बाद अंतरिम भुगतान के रूप में दिया जाएगा और अंतिम भुगतान का फैसला पीड़ित की रिहाई के बाद किया जाएगा।
बैठक में SSP किशोर कौशल , राकेश रंजन, हामिद अख्तर, जीतेन्द्र नारायण सहित अन्य उपस्थित थे।