रांची: भारत बंद को देखते हुए रांची पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। पूरे शहर में फोर्स की तैनाती कर दी गई है। चौक चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष नजर रखने का आदेश दिया गया है।
जिला के सभी डीएसपी और थानेदारों से कहा गया है कि सोमवार और मंगलवार की देर रात तक अपने अपने इलाके में भ्रमणशील रहेंगे।
किसी भी संदिग्ध को देखने के बाद उससे पूछताछ कर पूरी तरह से सत्यापन करने के बाद उसे छोड़ा जाए। सिटी एसपी सौरभ ने जिला के उन थानों के इलाकों को चिन्हित किया है जहां बंदी के दौरान बवाल होता है।
उन इलाकों में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है। पुलिस का कहना है कि बंद समर्थकों को गिरफ्तार करने के लिए प्रमुख चौक चौराहों पर वाहनों को रखा गया है।
खेलगांव और कुछ अन्य जगहों को कैंप जेल बनाया गया है। बंद समर्थकों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें कैंप जेल में रखा जाएगा और शाम में छोड़ा जाएगा।
पूरे शहर में प्रयाप्त बल की तैनाती
एसएसपी सुरेंद्र झा का कहना है कि बंद को देखते हुए पुलिसकर्मियों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है।
सिटी एसपी को ज़िम्मेदारी दी गई है कि पूरे इलाके में वह खुद भ्रमणशील रहेंगे और जवानों को समय समय पर दिशा निर्देश देते रहेंगे। बंद को देखते हुए पूरे शहर में प्रयाप्त बल की तैनाती कर दी गई है।