Voters Day Celebration: रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी (District Election Officer) सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मतदाता दिवस (Voters Day) पर समाहरणालय में बुधवार को पदाधिकारियों और कर्मियों को शपथ दिलाई।
उपायुक्त ने रांची वासियों को मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह वर्ष चुनावी वर्ष है।
लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव होने हैं। अपने मताधिकार का सदुपयोग करें। उन्होंने योग्य नागरिकों को मतदाता सूची (Voter’s List) में नाम पंजीकृत कराने और जिनका नाम पंजीकृत है उन्हें अपने मताधिकार का सही तरीके से इस्तेमाल करने की अपील की।